free web site traffic and promotion

Thursday, 28 April 2016

सरकारी भूमि बेचने वाले तीन प्रोपर्टी डीलर गिरफ्तार

कोटा. सरकारी भूमि पर प्लानिंग काटकर भूखंड बेचने के 8 साल पुराने मामले में विज्ञान नगर पुलिस ने शुक्रवार को तीन प्रोपर्टी डीलरों को गिरफ्तार किया है।

एएसआई विजय सिंह ने बताया कि धुलेट निवासी कांतिबाई माहेश्वरी, भुवनेश माहेश्वरी व एक अन्य ने वर्ष 2007-08 में मामला दर्ज कराया था।


इसमें कहा था कि अनंतपुरा निवासी अशोक प्रजापति, आवां हाल कुन्हाड़ी निवासी पप्पू खाडवाल और अमानत हुसैन समेत कई लोगों ने जगपुरा में प्लानिंग काटी।


इसमें उन्होंने भी 40-40 हजार रुपए में भूखंड खरीदे थे, लेकिन बाद में पता चला कि जिस जगह पर प्लानिंग काटकर बेची गई है, वह नगर विकास न्यास की है। इस पर तीनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

सिंह ने बताया कि जांच में पता चला इन्होंने न्यास की भूमि पर 99 भूखंड काटे थे। इनमें से 40 बेच भी दिए थे। मामला दर्ज होने के बाद से आरोपित फरार थे। उन्हें शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया है।

Resource: http://rajasthanpatrika.patrika.com

No comments:

Post a Comment